पुरुलिया, रविवार को पुरुलिया शहर के एमएसए इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन और शक्ति संघ के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पुरुलिया नगरपालिका के अध्यक्ष नवेंदु महाली सहित अन्य विशिष्ट समाजसेवी, संगठन एवं शक्ति संघ के पदाधिकारी और सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
मोबाइल से दूर रखने का लक्ष्य
शक्ति संघ के खेल सचिव अभिजीत कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और स्कूल के छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रखने और शारीरिक रूप से उन्हें सुदृढ़ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह शक्ति संघ के सहयोग से पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास का परिणाम है.
विजेताओं को किया गया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया. कुंडू ने आगे कहा, “इन दिनों हमने देखा है कि अधिकांश बच्चे और छात्र-छात्राएं मोबाइल की दुनिया में खोए रहते हैं. उन्हें मोबाइल की दुनिया से दूर हटाकर मैदान और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए हमने यह कदम उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ताइक्वांडो एक ऐसा खेल है जिससे बच्चे अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हैं. साथ ही, इस खेल को सीखने से वे दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है