तृणमूल नेताओं ने किया दावा, पांच सौ परिवारों के साथ राम बाउरी ने थामा तृणमूल का दामन आसनसोल. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुर्गापुर दौरा से पहले कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को करारा झटका लगा. आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 से भाजपा के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़नेवाले इलाके के दबंग नेता व कुल्टी मंडल चार के सचिव राम बाउरी रविवार को तृणमूल का दामन थाम लिया. श्री बाउरी भारतीय जनता युवा मोर्चा कुल्टी मंडल चार के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जिसके कारण इलाके में उनकी एक अच्छी पहचान है. तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आसनसोल ने अयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें झंडा पकड़ा कर पार्टी में शामिल किया. मौके पर राज्य के श्रम व विधि मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक व पार्टी के जिला चेयरमैन हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी सहित अनेकों नेता मंच पर उपस्थित रहे. तृणमूल नेताओं ने कहा कि श्री बाउरी अपने क्षेत्र के पांच सौ परिवारों के साथ पार्टी में शामिल हुए हैं. श्री बाउरी ने भाजपा नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाया. भाजपा जिला स्तर के पदाधिकारी ने इस बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गयी है. 21 जुलाई को तृणमूल द्वारा धर्मतला में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम से पहले ही 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्गापुर में आ रहे हैं. जिसे लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जुटी है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही भाजपा को एक झटका लगा है. कुल्टी मंडल चार के सचिव राम बाउरी के तृणमूल में जाने से उस इलाके में भाजपा के वोटबैंक में भारी सेंधमारी होने की संभावना है. श्री बाउरी का इलाके में और अपने समाज के लोगों पर काफी पकड़ है. बाउरी समाज को उस इलाके का एक अहम वोटबैंक माना जाता है. राम के आने से 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले सामाजिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर तृणमूल को बल मिलने की उम्मीद है. कुल्टी सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा था. राम बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों और जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं. भाजपा में रहते हुए मुझे स्थानीय विधायक या संगठन से कोई सहयोग नहीं मिला. रविवार को आसनसोल में तृणमूल द्वारा 21 जुलाई शहीद दिवस के समर्थन में एक भव्य रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. आसनसोल उत्तर ब्लॉक तृणमूल की ओर से आयोजित इस रैली का नेतृत्व राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने किया. रैली गिरजाघर मोड़ से शुरू होकर तृणमूल के ज़िला कार्यालय के पास ट्रैफिक मोड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर मंत्री श्री घटक के साथ पांडवेश्वर विधायक एवं जिला अध्यक्ष श्री चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक एवं जिला चेयरमैन श्री सिंह, जिला परिषद के सभाधिपति श्री बाउरी, उपसभाधिपति विष्णुदेव नुनिया, नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चट्टोपाध्याय, बोरो चेयरमैन, ब्लॉक स्तर के नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री चक्रवर्ती ने कहा अब सिर्फ आसनसोल या कुल्टी ही नहीं, बल्कि पूरा पश्चिम बर्धमान जिला ममता बनर्जी के नेतृत्व को समर्थन दे रहा है. विकास की चाह रखने वाले सभी लोग तृणमूल के साथ हैं. सभी से अपील किया कि 21 जुलाई को धर्मतला की ऐतिहासिक रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है