आसनसोल.
पश्चिम बंगाल के स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (पश्चिम बर्दवान) ने आसनसोल दुर्बार समिति और दुर्बार महिला समन्वय कमेटी के सहयोग से यहां रबींद्र भवन में मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप लगाया गया. दो दिवसीय कैंप में कलकत्ता हाइकोर्ट के जज और एसएलएसए के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सोमेन सेन, पूर्व डिस्ट्रिक्ट जज श्यामल गुप्ता, एसडीओ आसनसोल विश्वजीत भट्टाचार्य, मेंबर सेक्रेटरी एसएलएसए अर्णव घोषाल, डीएलएसए सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित हुए थे. कार्यक्रम के दौरान मेंबर सेक्रेटरी एसएलएसए अर्णव घोषाल ने कहा कि यौनकर्मियों के कानूनी अधिकारों के लिए आसनसोल के रेड लाइट इलाके लच्छीपुर और रबींद्र भवन में दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर में यौनकार्मियों को उनके कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. यौनकर्मियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और उससे जुडने के तरीके भी बताये गये. बताया गया कि यौनकर्मियों की प्रताड़ना को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है. कहा कि यौन कमियों की यह मांग रही है कि उनको श्रमिक की श्रेणी में जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. हालांकि की कोर्ट ने उनको श्रमिक का दर्जा देने के लिये अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया है. पर उनको सरकारी योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिलवाने के कार्य पर जरूर जोड़ डाला है. यौनकर्मियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया. उनको समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे गुमनामी की जिंदगी गुजर बसर कर रही यौन कर्मियों को उनके आने वाले भविष्य की कोई चिंता और फ़िक्र करनी नहीं पड़े. सरकारी योजना का लाभ उठाकर बेहतर जीवन बसर कर सकें.इस दौरान डीएलएसए सचिव आम्रपाली चक्रवर्ती ने बताया कि उनको यौन पल्ली में होने वाली कुछ अपराधिक घटनाओं की जानकारी मिली है. जिस आपराधिक घटनाओं के कारण यौन पल्ली में रहने वाली तमाम यौन कर्मियों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. उनको कई प्रकार के यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है. जिसको लेकर वह आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात कर उन अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी भी कर रही हैं.
कुल्टी थाना के नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अधीन लच्छीपुर स्थित दिशा यौनपल्ली में दुर्बार संस्था के कार्यालय में बुधवार की शाम को आयोजित मेगा कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. दुर्रबार संस्था द्वारा चलाये जा रहे स्कूल का भी दौरा किया गया. स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों से भी उन्होंने औपचारिक रूप से मुलाक़ात की. उनसे पढ़ाई से जुड़े कई सवाल जवाब किये. बच्चों ने न्याय मूर्ति को कुछ कविताएं और लेख भी सुनाया. वहीं न्यायमूर्ति ने भी बच्चों को शिक्षा और उनके जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. इस दौरान उन्होंने यौन कर्मियों से भी बात की और उनकी समस्याओं से वह अवगत हुये. यौन पल्ली इलाके का भी उन्होंने दौरा किया. उन्होंने यौनकर्मियों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनको उसके लाभ उठाने के भी गुर सिखाये. उन्होंने उनको हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है