बांकुड़ा.
पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देश पर और जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को जिले के प्रत्येक ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग प्रतिबंध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह जागरूकता रैलियां निकाली गयीं और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित किया गया.माकुरग्राम बाजार में विशेष कार्यक्रम
बांकुड़ा-2 ब्लॉक के माकुरग्राम बाजार क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डीएम सियाद एन, एडीएम, एसडीओ बांकुड़ा अयन दत्तगुप्ता, ब्लॉक दो के बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. डीएम समेत सभी अधिकारियों ने रैली में हिस्सा लिया और दुकानों में जाकर लोगों से प्लास्टिक बैग का उपयोग बंद करने की अपील की. साथ ही प्लास्टिक बैग एकत्र कर दुकानदारों को कपड़े के बैग भी दिये गये.
तीन दिन तक चलेगा जागरूकता अभियान
इस मौके पर बांकुड़ा के डीएम सियाद एन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक एक से तीन जुलाई तक प्लास्टिक बैग प्रतिबंध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पर्यावरण और प्रकृति को बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये कपड़े के बैग वितरित किये जा रहे हैं ताकि प्लास्टिक के विकल्प को बढ़ावा मिले. प्लास्टिक का उपयोग बंद करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है