पांडवेश्वर. लावदोहा-फरीदपुर में भाजपा को छोड़ कर दर्जनों कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. गोगला पंचायत स्थित मधाईपुर तृणमूल कार्यालय में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. तृणमूल गोगला क्षेत्र के अध्यक्ष गौतम घोष ने सभी को तृणमूल का झंडा पकड़ाया.,उन्होंने कहा कि रसिकडांगा क्षेत्र निवासी आकाश बाउरी व उनके साथ अन्य सदस्य भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए, आकाश लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे उनके परिवार के सदस्य भी भाजपा समर्थक रहे कुछ दिन पहले रसिकडांगा क्षेत्र के करीब 100 लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे, सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद गौतम बाबू ने कहा कि क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस मजबूत हो रही है वहीं, भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए आकाश बाउरी ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया पार्टी नेताओं ने विकास कार्यों में भी सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि इसी कारण उन्होंने पार्टी बदलने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है