दुर्गापुर.
बीते कई दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. शहर के कई वार्डों में सड़क पर घुटनाभर पानी लग गया है. इससे सड़कों पर तालाब का नजारा दिख रहा है. वार्ड 24 के सुकांतपल्ली में सड़क पर तालाब की तरह पानी भर गया है. उससे होकर लोग आवाजाही करने को मजबूर हैं. यह वार्ड निचले इलाके में है, लिहाजा यहां पानी जल्द लग जाता है. सड़क पर पानी भरने से कई घरों में जल घुस गया है. निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से इलाके के लोग गुस्से में हैं. स्थानीय श्रीकांत बेरा ने कहा कि हल्की बारिश से ही पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है. इस इलाका में जल-निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. ऊपर से सड़क जर्जर हो गयी है. जगह-जगह गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर गया है. सड़क पर दो फीट से ज्यादा पानी लग गया है. आम नागरिकों से लेकर वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल कर सड़क से गुजरना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है