दुर्गापुर.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में दिग्गगज भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले के खिलाफ गुरुवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित एडीडीए कार्यालय के पास भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इससे पहले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एडीडीए से लेकर निगम मोड़ तक विरोध रैली निकाली. सड़क जाम कर और टायर जला कर प्रतिवाद जताया गया. दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरुई के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा. भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह वहां से हटा कर मामला शांत कराया. भाजपा ने बारुईपुर की घटना को तीखी निंदा की. शुभेंदु के काफिले पर हमला करनेवालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है