जामुड़िया.
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के निदेशक (तकनीक), परियोजना एवं योजना, गिरीश गोपीनाथन नायर ने गुरुवार को कुनुस्तोड़िया क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र की कई प्रमुख खनन परियोजनाओं का गहन निरीक्षण किया, जिनमें नारायणकुड़ी हाइवाल खनन परियोजना, नॉर्थ सियारसोल ओसीपी, और परासिया-बेलबाद एमडीओ परियोजना शामिल हैं. श्री नायर ने इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन व उनकी कार्यप्रणाली का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने परियोजनाओं के कुशल संचालन व उत्पादकता में सुधार के लिए आवश्यक व मूल्यवान सुझाव भी दिये. इस दौरे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक एससी मित्रा ने बताया कि निदेशक (तकनीक) का आगमन इन परियोजनाओं के कुशल परिचालन और उत्पादन-उत्पादकता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से हुआ है.उन्होंने कहा कि श्री नायर के मार्गदर्शन से क्षेत्र को काफी लाभ हुआ है. श्री मित्रा ने आगे कहा कि निदेशक द्वारा दिए गए सुझावों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, और कुनुस्तोड़िया क्षेत्र इन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है