24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में सोमवार को ''स्वच्छता पखवाड़ा'' की औपचारिक शुरुआत हुई. यह पखवाड़ा 16 जून से 30 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में किया गया.

जामुड़िया.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में सोमवार को ””स्वच्छता पखवाड़ा”” की औपचारिक शुरुआत हुई. यह पखवाड़ा 16 जून से 30 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में किया गया. इस वर्ष ””स्वच्छ भारत, रोग मुक्त भारत”” को इसका केंद्रीय विषय बनाया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में ””स्वच्छता शपथ”” के साथ हुई. श्री मित्रा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाते हुए आह्वान किया कि वे कार्यालय, आवास और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सजग और संकल्पित रहें.

15 दिन तक चलेंगी विविध गतिविधियां

इस अवसर पर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक संदेश वडाड़े ने सभी से पखवाड़े को चरणबद्ध और प्रभावी ढंग से सफल बनाने का अनुरोध किया. वहीं, क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी ज्योति प्रसाद बोरी ने आगामी 15 दिनों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिससे उपस्थित लोगों को गतिविधियों की स्पष्ट जानकारी मिली. महाप्रबंधक श्री मित्रा ने विश्वास जताया कि “यह अभियान न केवल परिसर की स्वच्छता सुनिश्चित करेगा, बल्कि एक स्वस्थ और रोग-मुक्त भारत की दिशा में भी सकारात्मक योगदान देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel