बांकुड़ा. हाल ही में खड़गपुर में आयोजित रैपिड और क्लासिक शतरंज रेटिंग टूर्नामेंट में बांकुड़ा जिले के आठ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फीडे) की मान्यता मिली है. इनमें डीवीसी मेजिया थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारी नृपेंद्रनाथ दे और एमटीपीएस डीएवी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र ऋषभ दत्ता भी शामिल हैं. ऋषभ ने इस साल माध्यमिक परीक्षा में 98 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज में उनकी रुचि को सभी सराह रहे हैं. नृपेंद्रनाथ दे को भी पावर प्लांट में काम के साथ शतरंज खेलने के लिए सहकर्मियों की प्रशंसा मिलती है. दोनों को क्रमशः 1501 और 1509 की रैपिड रेटिंग के साथ फिडे की मान्यता प्राप्त हुई है. शतरंज संघ ने जतायी उम्मीद : बांकुड़ा के अन्य छह खिलाड़ियों में अभ्रदीप मंडल, धीरज कुमार पाल, अर्शिया बिस्वास, सामंतक सरकार, किंगशुक सरदार और राहुल पाल शामिल हैं, जिन्हें भी फिडे रेटिंग मिली है. बांकुड़ा शतरंज संघ के अनुसार, ये आठों खिलाड़ी जिले के भविष्य के शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और शतरंज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है