पशु मालिकों ने जम कर किया हंगामा फैक्टरी मालिक ने दिया मुआवजे का भरोसा, तब थमा प्रदर्शन आसनसोल. कुल्टी थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी और चौरंगी पुलिस चौकी के अधीन मैथन सिटी गोल्ड सह सिटी एलॉय और इम्पेक्स फैक्टरी में बिजली के कटे हाइटेंशन तार के संपर्क में आने और करारा करंट लगने से चार गायों की मौत हो गयी. इसके बाद पशु मालिकों के साथ सैकड़ों लोग फैक्टरी के बाहर जुट गये और मुआवजे की मांग पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसकी खबर पाते ही कल्याणेश्वरी फाड़ी की पुलिस सिटी गोल्ड फैक्टरी पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर हंगामा शांत करने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी पशुओं की मौत के बदले मुआवजा या हर्जाना पाने के लिए अड़े थे. बाद में उस फैक्टरी के मालिक की ओर से पशु मालिकों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर प्रदर्शन थमा. बताया गया है कि 1,60,000 रुपये के मुआवजे पर सहमति बनी है. मुआवजे की रकम अभी नहीं दी गयी है. फैक्टरी मालिक ने जल्द ही मुआवजा देने की बात कही है. वहीं, कल्याणेश्वरी फांड़ी के प्रभारी पलटू पाखीरा ने कहा कि घटना की सूचना पाकर वह भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के पक्ष को फैक्टरी मालिक के सामने रखा. इस पर फैक्टरी मालिक ने अपनी सहमति जताते हुए पशु मालिकों को मुआवजा देने पर हामी भरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है