22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर जल आपूर्ति मिशन का कार्य मार्च 2026 तक होगा पूरा

मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि अमृत परियोजना 2.0 के तहत घर घर जल पहुंचाने को लेकर विकास कार्य चल रहा है.

अमृत परियोजना 2.0 को लेकर शहरी विकास मंत्रालय के अफसरों की मेयर परिषद संग समीक्षा बैठक 500 शहरों में जलापूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क जैसी मौलिक नागरिक सुविधाएं देनी हैं आसनसोल. अटल मिशन दो या अमृत परियोजना 2.0 को लेकर बुधवार को आसनसोल नगर निगम में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, उपमेयर वसीम-उल-हक, अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी गुरदास चटर्जी, शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) के अधिकारी व प्रतिनिधि, निगम अधिकारी, ईसीएल के अधिकारी तथा निवेदा धारक एजेंसी के पदाधिकारी उपस्थित थे. मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि अमृत परियोजना 2.0 के तहत घर घर जल पहुंचाने को लेकर विकास कार्य चल रहा है. कार्य की प्रगति को लेकर विचार विमर्श किया गया. बीते कुछ दिनों से डीहिका पंप हाउस का सफाई का कार्य चल रहा है. जिसको को शहर में जलापूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि आगामी दो सप्ताह के भीतर कार्य समाप्त हो जायेगा और पेयजल आपूर्ति परिसेवा पुन: निर्विरोध जारी हो जायेगा. उन्होंने घर घर जल आपूर्ति परिसेवा को लेकर कहा कि अमृत परियोजना 2.0 का कार्य आगामी मार्च 2026 तक पूरा हो जायेगा. उसके बाद आसनसोल नगर निमग अंतर्गत सभी वार्ड में घर घर जल आपूर्ति परिसेवा चालू हो जायेगा. उपमेयर वशीम उल हक ने कहा कि अमृत परियोजना 2.0 को लेकर समीक्षा बैठक हुयी. परियोजना के कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर समाप्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ईसीएल के क्षेत्र से होकर वाटर सप्लाई का कार्य हो रहा है. जिसको लेकर ईसीएल के सहयोग करने का निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि अमृत 2.0, या कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 2.0, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसका उद्देश्य 2021 से 2026 तक 500 शहरों में पानी की आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन, पार्क जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं में सुधार करना है. यह योजना शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और आत्मनिर्भर और जल सुरक्षित बनाने पर केंद्रित है. आसनसोल नगर निगम में अमृत 2.0 परियोजना के तहत, जल आपूर्ति, सीवरेज / सेप्टेज, और शहरी परिवहन जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके तहत, जल आपूर्ति, सीवरेज और सेप्टेज, और गैर-मोटर चालित शहरी परिवहन से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. अमृत 2.0, शहरी सुधार और क्षमता निर्माण के लिए एक मिशन है, जिसका उद्देश्य शहरों में बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. आसनसोल नगर निगम में अमृत 2.0 के तहत, जल आपूर्ति, सीवरेज / सेप्टेज और गैर-मोटर चालित शहरी परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अमृत 2.0 के तहत, आसनसोल नगर निगम अंतर्गत 269.05 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति परियोजना, 260.49 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी (सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल पर आधारित सीवरेज / सेप्टेज परियोजना, 425.61 करोड़ रुपये की लागत से जल आपूर्ति स्रोत संवर्धन और सुदृढ़ीकरण परियोजना है. अमृत परियोजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर घर में पानी की आपूर्ति के लिए एक नल और सीवरेज कनेक्शन हो. हरियाली विकसित करने और खुले स्थानों (जैसे पार्क) को अच्छी तरह से बनाये रखने के द्वारा शहरों का सौहार्दपूर्ण महत्व बढ़ता है. सार्वजनिक परिवहन स्थल पर गैर-मोटर चालित परिवहन के लिए सुविधाओं का निर्माण करके प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा. शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) द्वारा सेवा स्तर आकलन के लिए केंद्रीय बिंदु (एसएलबीएस) के रूप में निर्धारित किये गये प्रतिनिधियों द्वारा परिणामों को नागरिकों विशेष रूप से महिलाओं और संकेतकों व मानकों द्वारा मूल्यांकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel