22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत, आर्मी कैंटीन से लौटते वक्त हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा बुधवार को बुदबुद थाना क्षेत्र के धरोला मोड़ के पास 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.

धरोला मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पानागढ़ रेल पार इलाके में छाया मातम पानागढ़. पानागढ़ आर्मी बेस कैंटीन से घर का सामान खरीदकर लौट रहे पूर्व सेना कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह दर्दनाक हादसा बुधवार को बुदबुद थाना क्षेत्र के धरोला मोड़ के पास 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. मृतक की पहचान विजय कुमार (54) के रूप में हुई है, जो कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ रेल पार इलाके के निवासी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार, विजय कुमार सुबह अपनी स्कूटी से आर्मी कैंटीन में सामान लेने गये थे. लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने धरोला मोड़ के पास उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद बिखरा सामान, वाहन सहित चालक फरार: टक्कर के बाद स्कूटी पर रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया और टक्कर मारने वाला वाहन चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस वाहन की पहचान और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई. इस घटना की खबर जैसे ही पानागढ़ रेल पार इलाके में पहुंची, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. विजय कुमार की मौत से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel