असल रुपये को नकली नोट बनाने के कागज के साथ सटा कर रसायन में डुबो बनाया जाता था फर्जी नोट, बन जाता था असल नोट का जेरॉक्स चार पांच सौ रुपये के नकली नोट, 600 पीस करेंसी छापने का कागज, केमिकल, कपड़ा आयरन करने का प्रेस और डेढ़ लाख नकद जब्त आसनसोल. रेप के मामले में जमानत पर रिहा हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमसइएम) पश्चिम बर्दवान जिला के अध्यक्ष दानिश अजीज और उसके एक सहयोगी मोहम्मद लाल खान को आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने फेक करंसी के मामले में शुक्रवार मध्यरात्रि में स्थानीय एक होटल से गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच सौ रुपये के चार फर्जी नोट, 600 पीस फर्जी नोट छापने का कागज, कुछ केमिकल, पांच रुपये का 300 पीस ऑरिजिनल नोट और एक कपड़ा प्रेस करनेवाला इलेक्ट्रिक आयरन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक पार्टी से डेढ़ लाख रुपये लिया था, बदले में तीन लाख रुपये का फेक करंसी उसे देना था. तीन लाख रुपये का फेक करंसी ये लोग होटल में ही तैयार करनेवाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने इनके अन्य साथियों को पकड़ने और इस धंधे के विषय में और भी जानकारी हासिल करने का हवाला देकर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी के पिता अजीज अमरोही ने कहा कि उनका बेटा राजनीति का शिकार हुआ है और बेटे को झूठे मामले में फंसाया गया है. अल्पसंख्यकसमुदाय में उसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह किया गया है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास ने कहा कि स्थानीय एक होटल से इन्हें फर्जी नोट व अन्य सामग्रियों के साथ पकड़ा गया है. पुलिस इनसे यह पता करने का प्रयास कर रही है कि यह फर्जी रुपये कहां-कहां सप्लाई करते थे. कितने दिनों से इस धंधे के साथ जुड़े हैं? इनके साथी कौन-कौन हैं? रिमांड अवधि में आदि अनेकों सावलों के जवाब जानने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है 22 अप्रैल 2024 को आसनसोल नार्थ थाना में दानिश अजीज के रेप के एक मामले में गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ धनबाद (झारखंड) जिला की एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया. इस मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद दानिश अब फेक करंसी के आरोप में पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार उसका नेटवर्क देश के विभिन्न हिस्सों में फैला हुआ है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है