22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्वार्टर दखल को लेकर इसीएल कर्मी का पुत्र पिटा, अस्पताल में भर्ती

इसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के निंघा कोलियरी इलाके में कंपनी के एक क्वार्टर पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक कर्मचारी के पुत्र तारक रजक की पिटाई की घटना हुई. बुरी तरह जख्मी तारक को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

रानीगंज.

इसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के निंघा कोलियरी इलाके में कंपनी के एक क्वार्टर पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक कर्मचारी के पुत्र तारक रजक की पिटाई की घटना हुई. बुरी तरह जख्मी तारक को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पीड़ित तारक ने बताया कि परबेरिया कोलियरी में कार्यरत उसके पिता जगन्नाथ रजक को लगभग तीन माह पहले निंघा के पंजाबी सेंटर में एक क्वार्टर आवंटित हुआ था. अपने पैर में चोट होने से तारक इतने दिनों तक उस क्वार्टर में नहीं जा सका. कुछ दिन पहले पता चला कि उनके आवंटित क्वार्टर पर किसी और ने कब्जा कर लिया है. जब तारक उस क्वार्टर पर पहुंचे, तो वहां मौजूद संजय नोनिया, राकेश नोनिया व कुछ अन्य युवकों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. जब तारक ने उनसे क्वार्टर खाली करने को कहा, तो उससे मारपीट की गयी. पिटाई में वह घायल हो गया.

पुलिस व इसीएल प्रबंधन को दी गयी सूचना

तारक रजक ने इस मामले की जानकारी इसीएल के कार्मिक प्रबंधक व सुरक्षा गार्ड को दी है. उन्होंने पुलिस को भी मौखिक रूप से सूचित किया है. पुलिस ने तारक को पहले अच्छे से इलाज कराने और मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के बाद ही औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है. तारक ने बताया कि इलाज पूरा होने के बाद वे श्रीपुर फांड़ी में शिकायत करेंगे.

इसीएल के कार्मिक प्रबंधक का बयान

इस घटना की निंघा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक ने पुष्टि करते हुए बताया कि परबेरिया कोलियरी में कार्यरत जगन्नाथ रजक को तीन माह एक क्वार्टर आवंटित हुआ था, लेकिन उनके पुत्र के पैर में चोट से वे लोग उस क्वार्टर में नहीं गये. इस बीच, बुधवार को जब वे क्वार्टर में गये, तो देखा कि वहां किसी और ने कब्जा कर रखा है. कार्मिक प्रबंधक ने यह भी बताया कि उन्हें स्थानीय नेताओं की शह पर रजक परिवार के बेटे से मारपीट की सूचना मिली है और पीड़ित तारक रजक जिला अस्पताल में उपचाराधीन है. यह भी बताया कि तारक ने घटना की शिकायत की है. इसीएल ने क्वार्टर पर कब्जे को लेकर श्रीपुर फांड़ी में शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel