आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान के आसनसोल से हैदराबाद में काम करने गये प्रवासी मजदूर रोशन हेला उर्फ डाबा (43) की वहां संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गयी. इधर, पीड़ित परिवार ने अधेड़ की हैदराबाद में हत्या का शक जताया है. रोशन का घर आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रामकृष्णडांगा, भुईंयापाड़ा में है. उनके साथ गये रामकृष्णडांगा के अखाड़ा मैदान का निवासी रंजीत पंडित घटना के बाद से फरार है. मामले की जांच में हैदराबाद पुलिस लग गयी है. जानकारी के अनुसार 19 जून को रोशन कुछ दोस्तों के साथ हैदराबाद गया था. वहां एक निजी कारखाने में काम भी शुरू कर दिया था. रोशन व रंजीत कारखाने के आवास में रहते थे. दो जुलाई को हैदराबाद पुलिस ने रोशन का रक्तरंजित शव आवास से बरामद किया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. रोशन की भाभी तुलसी हेला ने बताया कि आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दी. उसके बाद परिवार के सदस्य हैदराबाद रवाना हुए. तुलसी ने आगे कहा कि 24 जून को रोशन ने आखिरी बार आधार नंबर के लिए घर फोन किया था. परिवार का दावा है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं रंजीत के परिवार का कहना है कि उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं है. रंजीत के भाई बजरंगी पंडित ने बताया कि रंजीत ने फोन पर कहा था कि उन्हें काम से हटा दिया गया. लेकिन इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं दी. आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने बताया कि हैदराबाद पुलिस ने उनसे संपर्क कर रोशन के शव बरामद होने की सूचना दी थी और परिवार को जल्द से जल्द हैदराबाद पहुंचने को कहा गया. खबर पाकर पूर्व पार्षद दीपक साव परिजनों से मिलने पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है