बर्दवान/पानागढ़.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिये गये. रिजल्ट का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है. नीट टॉपर लिस्ट भी जारी हो चुकी है. नीट-यूजी की इस बार की परीक्षा में पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान का रूपायन पाल चमका है. उसे नीट-यूजी में देशभर में 20वां और पश्चिम बंगाल में दूसरा स्थान मिला है. शिक्षक माता पिता जयश्री पाल, रवींद्रनाथ पाल के पुत्र रूपायन ने बताया कि वह काफी खुश है. उसकी मेहनत रंग लायी. वह आगे चल कर न्यूरो सर्जन बनना चाहता है. इसके लिए वह एम्स-दिल्ली से ही एमबीबीएस की पढ़ाई करेगा. बताया कि जब उसने एग्जाम दिया था, तो काफी चिंता हो रही थी कि क्या होगा. अपनी तरफ से बेस्ट दिया था. आज नतीजे आने के बाद उसे प्रसन्नता है.रूपायन ने यह भी बताया कि लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से ही वह चिकित्सक बनना चाहता है. किसी भी फील्ड में अपनी पूरी लगन व जीतोड़ मेहनत से सफलता मिलती है. नीट-यूजी एग्जाम में उसे फिजिक्स में 144, केमिस्ट्री में 166 तथा बायो में 356 अंक मिले हैं. यह भी बताया कि वह चिकित्सक बनने के बाद अपने राज्य बंगाल में आकर लोगों की सेवा करना चाहता है. मालूम रहे कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में भी रूपायन पाल ने मेधा-तालिका में जगह बनायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है