दुर्गापुर.
बीते वर्ष शहर में करोड़ों की ठगी के चर्चित मामले में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने आरोपी सुरेश जैन के खिलाफ दुर्गापुर महकमा अदालत के एसीजीएम के समक्ष चार्जशीट जमा कर दी. आरोपी सुरेश जैन पर पुलिस ने अपने इल्जाम के समर्थन में कई साक्ष्य रखे हैं. ध्यान रहे कि आरोपी की मां ने गत वर्ष 18 जून को पांच करोड़ की ठगी की शिकायत दुर्गापुर थाने में की थी. उस पर आरोपी के खिलाफ केस नंबर 318/24 के तहत 420/406/467/468 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच दुर्गापुर थाना के एसआइ हिमाद्रि बर्मन ने शुरू की थी. इसके कुछ दिन के अंदर ही आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. कुछ दिन हवालात में रहने के बाद आरोपी जमानत पर रिहा हो गया था. मामले में अदालत ने अभियुक्त के खिलाफ चार्जशीट तलब की थी. पुलिस ने जांच प्रकिया आगे बढ़ाते हुए करीब नौ माह बाद गत 30 अप्रैल 2025 को चार्जशीट कोर्ट में जमा की. अब मामले में आरोपी को अपने बचाव में कोर्ट में अर्जी देनी पड़ सकती है.क्या है मामला
बीते वर्ष दुर्गापुर पुलिस ने बेनाचिटी स्थित कपड़ा दुकान के मालिक सुरेश जैन को अपनी ही मां से पांच करोड़ की ठगी के आरोप में दबोचा था. अभियुक्त की मां कुछ वर्ष पहले दुकान का जिम्मा छोटे बेटे सुरेश जैन को देकर अपने गृहनगर कटक, ओडिशा चली गयी थीं. आरोप है कि कटक से लौटने के बाद मां ने छोटे बेटे से कई बार दुकान का हिसाब मांगा, जिसे देने से सुरेश ने इंकार कर दिया. अंत में बीते वर्ष 18 जून को मां अपने बड़े बेटे अशोक को लेकर थाने पहुंचीं एवं छोटे बेटे सुरेश के खिलाफ पांच करोड़ की ठगी की शिकायत की. इस पर पुलिस ने सुरेश को बेनाचिटी से दबोच लिया था. अलबत्ता, खुद पर लगे आरोपों को सुरेश जैन नकारता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है