गुरुवार को इटापाड़ा माइन्स की ओर बढ़ते भाजपाइयों को आमडीहा में रोकनेवाली पुलिस से हुआ था टकराव बीएनएस की धारा 189(2)/190/221/132/324(4)/351(2)/3(5) के तहत दर्ज हुआ केस, महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का भी आरोप
आसनसोल/रूपनारायणपुर. भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य अरिजीत राय के खिलाफ बाराबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोप है कि पुलिस के बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास करते समय उन्होंने हाथापाई की, जिसमें बाराबनी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सोमेन घोष को चोट लग गयी. यही नहीं, वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों व अन्य पुलिसवालों के लिए अपमानजक व आपत्तिजनक भाषा बोली और पुलिस के काम में बाधा डालने का भी इल्जाम है. बाराबनी थाना के अवर निरीक्षक इंद्रजीत मंडल की शिकायत पर अरिजीत राय के खिलाफ बाराबनी थाने में केस नंबर 76/25 में बीएनएस की धारा 189(2)/190/221/132/324(4)/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. जांच का दायित्व अवर निरीक्षक तन्मय साहा को दिया गया है.अवर निरीक्षक इंद्रजीत मंडल की शिकायत
बाराबनी थाना के अवर निरीक्षक श्री मंडल ने इस घटना से जुड़ी अपनी शिकायत में कहा कि भाजपा के समर्थक इटापाड़ा माइन्स में कार्य कर रही निजी संस्था आरके ग्रीन माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए इटापाड़ा माइन्स में आ रहे हैं. इस संस्था का कोई कार्यालय इटापाड़ा में नहीं है. इसका कार्यालय आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के लालगंज में इसीएल सालानपुर एरिया कर्यालय के पास है. ऐसे में उन्हें रोकने के लिए आमडीहा मोड़ के पास पुलिस का बैरिकेड लगाया गया. 12 जून दोपहर को अरिजीत राय के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा समर्थक इटापाड़ा माइन्स में जाने के लिए आमडीहा मोड़ पर पहुंचे. उन्हें पुलिस बैरिकेड पर रूकने को कहा गया लेकिन अरिजीत राय अपने समर्थकों के साथ पुलिस बैरिकेड को धक्का देकर तोड़ने का प्रयास करते रहे. उनकी पुलिस टीम के साथ हाथापाई हुई, जिसमें बाराबनी थाना के सहायक अवर निरीक्षक सौमेन घोष को चोट लगी. हाथापाई के दौरान उनके पोशाक पर लगा बॉडी कैमरा कहीं गिर गया. इस स्थिति भी भीड़ को गैरकानूनी सभा घोषित कर दिया गया और उन्हें क्षेत्र से हटने का निर्देश दिया गया. वे महिला पुलिस कर्मियों के साथ अन्य पुलिस कमियों के प्रति अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे और पुलिस के काम में बाधा डाल रहे थे. इस शिकायत के आधार पर उक्त धाराओं में मामला दर्ज हुआ.क्या है पूरा मामला
भाजपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटापाड़ा कोल माइन्स प्रबंधन को ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. जिसे लेकर भाजपा ने नेता अपने समर्थकों के साथ आसनसोल गौरांडी मुख्यमार्ग पर आमडीहा मोड़ के पास पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. पुलिस ने उन्हें कहा कि इटापाड़ा कोल माइन्स प्रबंधन का कोई ऑफिस यहां नहीं है, उन्हें ज्ञापन देना है वे सालानपुर एरिया ऑफिस में जाकर दे सकते हैं. हालांकि किसी ने इस बात को नहीं सुना और बैरिकेड तोड़ने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई और पुलिस ने हल्की लाठियां भी भांजी. बाद में स्थिति सामान्य हो गयी और भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ सालानपुर एरिया कार्यालय में जाकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है