26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध सुरंग में कोयला खनन के दौरान दो मौतों पर जामुड़िया थाने में प्राथमिकी

अवैध कोयला खनन के दौरान सुरंग में दम घुटकर हुई दो लोगों की मौत को लेकर जमुड़िया थाना पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.

आसनसोल/जामुड़िया.

अवैध कोयला खनन के दौरान सुरंग में दम घुटकर हुई दो लोगों की मौत को लेकर जमुड़िया थाना पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. अवर निरीक्षक शीर्षेन्दू दास की शिकायत जामुड़िया थाना केस नंबर 294/25 में स्थानीय नॉर्थ सियारसोल इलाके का निवासी हराधन बाउरी और हिजलगोडा इलाके का निवासी दीपेन गराई को नामजद आरोपी बना कर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. केस में बीएनएस की धारा 303(2)/62/105/61(2) लगाया गया है. इसमें बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के साथ धारा 62 (आजीवन कारावास से संबन्धित अपराध करने का प्रयास) काफी गंभीर है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इन दो आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही दोनों पकड़े जाएंगे.

गौरतलब है कि जामुड़िया थाना क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल आमबागान इलाके में अवैध कोयला खनन के दौरान 28 जून 2025 को एक बड़ा हादसा हुआ. कोयला काटने के बने अवैध सुरंग में जहरीली गैस के चपेट में आकर दम घुटने से स्थानीय बारुल गांव के निवासी संजीत बाउरी (35) और रवि कर्मकार (42) की मौत हुई. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ. इस मामले में पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज की और आरोपियों को पकड़ने में जुट गयी है.

हराधन और दीपेन ही अवैध खनन के लिए लोगों को लाकर लगाते थे काम पर

अवर निरीक्षक श्री दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि जांच में स्थानीय लोगों से यह पुष्टि के बाद ही उक्त दोनों को नामजद आरोपी बनाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारुल गांव एक समूह अवैध खदान में कोयला काटने के लिए रात सवा बारह बजे नॉर्थ सियारसोल आमबागान में पहुंचा. जहां हाराधन और दीपेन ने इन लोगों को सुरंग में कोयला काटने के काम में लगाया. जिन सुरंगों में इन्हें कोयला काटने के लिए भेजा गया, उन सुरंगों को अधिकारियों द्वारा पहले भराई किया गया था. यह स्पष्ट है कि उक्त दो लोगों की मौत लापरवाही के कारण हुई है. हाराधन और दीपेन ने अन्य कुछ लोगों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश के तहत इलाके में अवैध रूप से कोयला निकालने के लिए सुरंग बनाने और अपने गलत लाभ के लिए कोयला विभिन्न जगहों पर भेजने के कार्य में लोगों को शामिल किया. दोनों आरोपियों को अच्छी तरह पता है कि यह कार्य जोखिम भरा हो सकता है. इसके बावजूद भी लोगों को यहां काम पर लगाया. आरोपियों की गिरफ्तारी से इनके कुछ आकाओं के नाम सामने आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel