बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के बाघिला ग्राम के पास सुपर इंडिया इंडस्ट्रियल पार्क में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटी के कारखाने याकूजा में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों से इसकी सूचना पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी कई इंजनों के साथ वहां पहुंचे और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शनिवार सुबह तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया. अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसका सटीक आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग काफी भयावह रूप लेती जा रही थी. चार इंजनों के सहारे करीब पांच घंटों के प्रयास के बाद आग नियंत्रित कर ली गयी. प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है