मेला में राज्य के विभिन्न जिलों से 40 कॉलेजों ने लगाये स्टॉल दुर्गापुर. शनिवार शहर के सिटी सेंटर निजी होटल में एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस (एपीएआइ ) की ओर से एक दिवसीय ””””प्री-काउंसलिंग एंड एजुकेशन फेयर आयोजित हुआ. मेले में दक्षिण बंगाल और कोलकाता के करीब 40 कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने स्टॉल लगाए थे. जहां विभिन्न स्कूलों के छात्र स्टॉलों का दौरा कर कई तरह के प्रश्नों के जवाब सीधे प्राप्त किए . मेला का उद्घाटन समारोह में राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए के चेयरमैन कबी दत्ता, दुर्गापुर नगर निगम की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी समेत कई अन्य मौजूद थे. मेला में मौजूद डॉ. बीसी रॉय इंजीनियरिंग कॉलेज (बीसीआरईसी) सोसाइटी के महासचिव तरुण भट्टाचार्य ने कहा कि एपीएआई की स्थापना से जिस तरह निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को लाभ मिला है, उसी तरह छात्रों को भी एक बड़ा मंच मिल रहा है.ऐसे मेलों के आयोजन से छात्रों, खासकर 12 वीं पास छात्रों को अपने करियर की दिशा खोजने में मदद मिलती है. आयोजकों ने बताया कि एपीएआइ इंजीनियरिंग, फार्मेसी, प्रबंधन उभरती हुई प्रौद्योगिकी से संबंधित राज्य के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का संगठन है. यह संगठन 12वीं पास छात्रों और उनके अभिभावकों को विभिन्न सवालों के जवाब पाने में मदद करने के लिए हर साल मेले का आयोजन करता है. पहले यह मेला सिर्फ कोलकाता में आयोजित होता था हालांकि जिले के छात्रों और अभिभावकों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. मेदिनीपुर और सिलीगुड़ी के बाद शनिवार दुर्गापुर में मेला आयोजित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है