पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक अंचल के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के अधीन पानागढ़ पलासडांगा गांव के किसान परिवार की पांच लड़कियों का राज्य स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के वास्ते चयन हुआ है. इस खबर के पहुंचते ही इन लड़कियों के साथ उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी है. सूचना पाते ही तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के कांकसा ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा वहां पहुंचे और लड़कियों को बधाई दी. बताया कि एचसीएल टेक इन इंडिया संस्था के तहत एचसीएल फाउंडेशन की ओर से पांचों कबड्डी खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों के नाम देविका चौधरी, चांदनी चौधरी, संजना महतो, कृतिका चौधरी और ब्यूटी चौधरी बताये गये हैं. ये सभी अंडर-14 श्रेणी में चुनी गयी हैं. आगामी 26 व 27 मई को ये सभी राज्य स्तर पर फाइनल मैच खेलने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी जायेंगी. इनके कोच जयंत मेटे और ट्रेनर किशोर चौधरी ने बताया कि इस सुदूर गांव की पांच महिला कबड्डी खिलाड़ियों का चयन फाइनल कबड्डी टूर्नामेंट के लिए हुआ है. हमलोग काफी खुश हैं. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि फाइनल मैच में हमलोग जीत कर आयें. ट्रेनर किशोर चौधरी ने बताया कि देश के पांच राज्यों की टीमें गुवाहाटी में खेलने पहुंचेगी. हमलोगों की टीम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रही है. हमारा पूरा जोर कबड्डी टूर्नामेंट जीतने पर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है