दुर्गापुर.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों की पुलिस ने भिन्न-भिन्न चोरी के मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गुरुवार को महकमा अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. दुर्गापुर के ए-जोन फांड़ी की पुलिस ने चोरी के मामले में बेनाचिटी निशानहाट बस्ती के बाशिंदे समित पासी उर्फ गोरकी एवं रोबिन वर्मा उर्फ धोबिन को दबोचा. इन दोनों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया. इनके खिलाफ गत 29 मई को ही थाने में मामला दर्ज किया गया है. दुर्गापुर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में ही विद्यासागर पल्ली से आरोपी अभिषेक घोष की धरपकड़ की. उसे भी पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. उसके खिलाफ गत 23 फरवरी से थाने में मामला दर्ज है. इधर, लावदोह थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में मुर्शिदाबाद जिला के शमशेर गंज से आरोपी आरिफ हुसैन(27) को दबोचा. महकमा अदालत से उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. उसके खिलाफ चार जून को ही थाने में मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है