देव. ढिबरा थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप एक व्यक्ति को पीटकर कुछ लोगों ने उसे अधमरा कर दिया. मारपीट के दौरान ही सूचना पर ढिबरा पुलिस पहुंची और बीच बचाव की. मारपीट में बुरी तरह जख्मी ढिबरा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी कमलेश शर्मा को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. इस संबंध में घायल कमलेश की पत्नी श्रीकांति देवी की शिकायत पर ढिबरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. श्रीकांति का कहना है कि वह अपने पति कमलेश शर्मा के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में रोककर चार लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में देव थाना के करमडीह निवासी राजेंद्र पासवान के पुत्र श्रीकांत कुमार व शशिकांत कुमार, ढिबरा थाने के बनुआ टोला पक्का पर निवासी सुदर्शन पासवान के पुत्र नीतीश कुमार और अर्जुन पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार आदि शामिल थे. उक्त लोगों ने उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की. इधर, जानकारी मिली कि सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि घायल की पत्नी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चार आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है