22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के चार युवकों से 1.20 लाख रुपये की छिनतई

दलाल-चक्र के खात्मे को लगातार पुलिस चला रही अभियान

दलाल-चक्र के खात्मे को लगातार पुलिस चला रही अभियान पीड़ित युवकों की शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस आसनसोल. कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अधीन दिशा यौनपल्ली मे सुबह करीबन 10:00 बजे चार युवकों के साथ छिनतई की घटना हो गयी. उसके बाद युवकों की दलालों ने पिटाई भी कर दी. पीड़ित युवक झारखंड के जमशेदपुर के मानपुर के रहनेवाले बताये गये हैं. चारों युवकों ने अपने नाम सचिन कुमार, समीर कुमार, प्रिंस कुमार व ओम सिंह बताये हैं. यह भी कि वे जमशेदपुर से आसनसोल अपने किसी निजी काम से आये थे. गुरुवार सुबह 7:00 बजे जब वे नियामतपुर पुलिस फांड़ी के अधीन दिशा यौनपल्ली से गुजर रहे थे, तभी उनको एक स्कूटी पर सवार एक युवक ने उनके वाहन को ओवर टेक कर रोका. जिसके बाद युवक ने उनलोगों से कहा कि उसने उनलोगो को झारखंड नंबर वाहन का देखकर रोका और स्कुटी चालक ने चारो युवकों से पूछि कि क्या वो लोग जमशेदपुर से आये हैं? वाहन मे सवार युवक भी घबरा गए कि स्कूटी सवार युवक कों यह कैसे पता की वह झारखंड के जमशेदपुर से आए हैं, वाहन मे सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवक से पूछा की उनको कैसे पता की वह जमशेदपुर से आए हैं, जिसके बाद स्कूटी सवार युवक ने कहा की जमशेदपुर मे उसके भी रिश्तेदार रहते हैं, स्कूटी सवार युवक ने चार पहिया वाहन मे सवार युवकों को अपने बातों के झांसे मे लेकर उनको खाने पीने की पेशकस की और यह कहा की वह उसके साथ अगर जाते हैं तो वह उनको फ्रेस होने के लिये जगह तो उपलब्ध करवायेगे और साथ में काफी सस्ते मे खाने पीने का अच्छा इंतजाम भी करवा देगा वो भी , जिसके बाद चार पहिया वाहन मे सवार युवक स्कूटी सवार युवक के साथ चले गए, स्कूटी सवार युवक ने चारों युवकों की चार पहिया वाहन को पहले तो पार्किंग मे लगवा दी, जिसके बाद अंदर से गेट लगाकर ताला जड़ दिया, उसके बाद चारों युवकों को एक रूम मे ले जाकर तीन बियर की बोतल, दो पानी का बोतल एक चिप्स और एक कुरकुरे का पैकेट दे दिया जिसके बाद चारों युवकों ने बियर पीना शुरू किया करीब एक घंटे के बाद जब उन्होंने बिल माँगा तो स्कूटी सवार युवक ने 70 हजार रुपए का बिल उनके हाँथो मे थमा दिया, जब चारों युवकों ने तीन बियर दो पानी का बोतल और दो चिप्स और कुरकुरे के पैकेट का क़ीमत आखिरकार 70 हजार कैसे हुआ यह पूछा तो स्कूटी सवार युवक ने फोन कर कुछ और युवकों को बुला लिया और फिर सभी युवक मिलकर झारखंड जमशेदपुर से आए चारों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर उनका मोबाईल लेकर उनके मोबाईल से 60 हजार रुपए ऑनलाइन अपने खाते मे ट्रांसफर कर लिया, इसके अलावा युवकों के वाहन मे रखे करीब 60 हजार रुपए भी छिंतई कर ली और उनको भगा दिया, छिंतई के शिकार चारों युवकों की अगर माने तो वह न्याय के लिये नियामतपुर पुलिस फांड़ी आये हैं, यह आसा लेकर की उनके साथ छिंतई की गई एक लाख बीस हजार रुपए पुलिस वापस करवा दे उसी इंतजार मे वह थाने के बाहर भूखे-प्यासे बैठे हैं, पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. वहीं, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के डीसी (वेस्ट) संदीप कर्रा ने कहा कि वह मामले को देख रहे हैं, शिकायत पर मामला दर्ज होगा और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी, सनद रहे कि दिशा यौनपल्ली मे दलाल चक्र ख़त्म करने के लिए कुल्टी थाना की नियामतपुर पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है, दलालों को गिरफ्तार भी करती है, दिशा यौनपल्ली मे आनेवाले ग्राहक दलालों का शिकार ना हों उसके लिए दिशा यौनपल्ली मे माइकिंग कर ग्राहकों को जागरूक भी किया जाता है. बावजूद उसके दलालों का गिरोह पुलिस के आँखोों मे धूल झोंक कर बिहार, झारखंड व अन्य राज्यों से आनेवाले ग्राहकों को निशाना बनाते हैं, उनसे छिनताई करते हैं और विरोध करने पर पीट भी देते हैं. ऐसे मे कई ग्राहक लोक-लाज से थाने में शिकायत करने भी नहीं जाते. कम ही ग्राहक शिकायत करने थाने जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel