बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मसडा अंचल के तातबांधा ग्राम के रायपाड़ा व भुईंयापाड़ा के बीच मानसिक रूप से बीमार एक महिला को डायन होने के शक में उसके आरोपी पत्नी ने दो ओझाओं के कहने पर अर्धनग्न कर गांव में घुमाया. घटना का पता चलते ही पुलिस गांव में पहुंची और ऐसी घिनौनी हरकत करने के आरोपी पति व दोनों ओझाओं को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. साथ ही पीड़ित महिला को नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. घटना के बाद गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस गश्त कर रही है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण संतोष मिद्दा ने बताया कि गांव में एक मानसिक रोग से पीड़ित महिला पर डायन का साया है, ऐसा यहां के ओझा ने बताया. पीड़ित महिला का पति, तंत्र-मंत्र व झाड़-फूंक से अपनी पत्नी को ठीक कराने के लिए ओझा के पास गया था. ओझा ने कुछ पूजापाठ कराने से डायन का साया उतारने की बात कही और कुछ खर्च भी बताया. उसके बाद गांव से किसी तरह चंदा जुटा कर उसके पति ने झारखंड से दो ओझाओं को बुलाया. फिर गांव के हनुमान मंदिर के पास पूजा के नाम पर कथित तौर पर पीड़ित महिला को अर्द्धनग्न कर बैठाया गया और रविवार को नचाया भी गया. इसका पता चलते ही संतोष मिद्दा ने थाने की पुलिस को इत्तला दी. फिर भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया, जिसे देखते ही ग्रामीण उखड़ गये. ऐसे में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करके स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी. फिर ग्रामीणों के कब्जे से पीड़ित महिला को छुड़ा कर पुलिस नजदीकी रामपुरहाट अस्पताल ले गयी. साथ ही उसके आरोपी पति व दोनों ओझाओं को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर गांव में उत्तेजना का माहौल है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.मालूम रहे कि वर्ष 2010 में भी इसी अंचल के बटतला गांव में आदिवासी किशोरी को नग्न कर आठ गांवों में घुमाया गया था. किशोरी का कसूर यह था कि वह अन्य संप्रदाय के युवक से प्रेम करती थी. घटना को लेकर तब काफी हंगामा मचा था. पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस हरकत में आयी थी. बाद में किशोरी ने सभी आरोपियों को चिह्नित किया था. किशोरी के साहस को देखते हुए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उसे सम्मानित किया था. एक बार फिर इस अंचल में ऐसी घटना सुर्खियां बटोर रही है. रामपुरहाट महकमा अदालत में आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है