22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग

गुरुदास चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में बदलने की प्रक्रिया से मजदूरों के अधिकारों को गंभीर खतरा है.

अंडाल . इसीएल के केंदा क्षेत्र की सिदुली कोलियरी में संयुक्त संग्राम कमेटी की ओर से 9 जुलाई को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए गेट मीटिंग आयोजित की गई. इस सभा की अध्यक्षता कोलियरी मजदूर सभा के शाखा सचिव केदारनाथ पांडे ने की. वक्ताओं में सीटू के पूर्व सचिव ब्रह्मानंद मुखर्जी, सीएमएस एटक केन्द्रीय कमेटी के सदस्य अखिलेश कुमार सिंह, सीटू के विनोद सिंह, एटक के राज्य कमेटी सदस्य राजूराम, सीटू के मानवेंद्र चटर्जी और कोलियरी मजदूर सभा के महासचिव गुरुदास चक्रवर्ती शामिल रहे.

गुरुदास चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को चार लेबर कोड में बदलने की प्रक्रिया से मजदूरों के अधिकारों को गंभीर खतरा है. इससे मजदूरों को आंदोलन करने की आज़ादी भी प्रभावित होगी. उन्होंने आशंका जताई कि 12वां वेतन बोर्ड होगा या नहीं, यह भी साफ नहीं है. सालाना बोनस और अनुकंपा के आधार पर मिलने वाली नौकरियां भी अनिश्चित हो जायेंगी. एमडीओ मोड के ज़रिए कोयला खदानों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जिससे मजदूरों का भविष्य संकट में है.

मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने की अपील

वक्ताओं ने मजदूरों से अपील की कि वे अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए 9 जुलाई को आयोजित इस हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और इसे सफल बनायें. सभा के दौरान कृष्ण दुसाध, कविता राय, अमित कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, भगवान पासवान, शिवदास बाउरी, प्रशांत बाउरी समेत कई अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel