स्थानीय लोगों का इल्जाम, इसीएल के अवैज्ञानिक कोयला खनन व बालू भराई से बना है यह गोफ जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत अंचल के चाकदोला मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 60 पर अचानक एक गोफ(गड्ढा) बन जाने से स्थानीय लोगों में दहशत समा गयी. यह व्यस्त मार्ग होने के कारण आवाजाही में भारी असुविधा हो रही है और किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. चाकदोला मोड़, जहां से लगातार छोटे-बड़े वाहनों का आवाजाही होती रहती है, पर सुबह यह गोफ देखा गया. स्थानीय सैलून मालिक कृष्णेंदु भंडारी ने बताया कि जब वे सुबह अपनी दुकान खोलने आए तो उन्होंने सड़क पर यह बड़ा गड्ढा देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय ट्रैफिक पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के अधिकारियों को दी, जिसके बाद गोफ के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई।₹. भंडारी ने बताया कि ऊपर से गोफ भले ही छोटा दिख रहा हो, लेकिन अंदर यह काफी गहरा है और एक सुरंग जैसा बना हुआ है. स्थानीय लोगो जल्द से जल्द इसकी भराई की मांग की ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो. स्थानीय संजीत अधिकारी ने इस घटना के लिए इसीएल के अवैज्ञानिक कोयला खनन और बालू भराई में लापरवाही को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका धसान प्रभावित है, जहां अवैध खनन ने जमीन को खोखला कर दिया है. अधिकारी ने आरोप लगाया कि बारिश होते ही भू-धसान की समस्या शुरू हो जाती है। उन्होंने ईसीएल प्रबंधन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन से सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल इस भू-धसान स्थल की भराई करने का आग्रह किया है. इस गोफ के कारण ना सिर्फ आवाजाही बाधित हो रही है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी दांव पर लगी हुई है. प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने और इसका स्थायी समाधान निकालने की अपील की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है