23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया से दीघा के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

अध्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि इन दिनों दीघा के समुद्र के साथ-साथ वहां के भव्य जगन्नाथ-धाम को देखने के लिए राज्य तथा देश के विभिन्न कोनों से हजारों सैलानी दीघा पहुंच रहे हैं.

पुरुलिया. पर्यटकों के मांग को देखते हुए दक्षिण बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) की ओर से पुरुलिया से दीघा के लिए बस सेवा शुरू कर दी गयी. इसका सोमवार को उदघाटन कर दिया गय. मौके पर एसबीएसटीसी के अध्यक्ष सुभाष मंडल, जिला सभाधिपति निवेदिता महतो, पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी, अतिरिक्त जिला शासक आदित्य मोहन हिरानी, पुरुलिया पालिका अध्यक्ष नवेंदु मोहाली और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अध्यक्ष सुभाष मंडल ने बताया कि इन दिनों दीघा के समुद्र के साथ-साथ वहां के भव्य जगन्नाथ-धाम को देखने के लिए राज्य तथा देश के विभिन्न कोनों से हजारों सैलानी दीघा पहुंच रहे हैं. सैलानियों की सुविधा को देखते हुए पुरुलिया से दीघा सरकारी बस सेवा शुरू की गयी है, ताकि लोग यहां से दीघा जाकर समुद्र-तट का आनंद ले सकें और वहां से लोग यहां पहाड़ जंगल की नगरी पुरुलिया भी आ सकें. इसके लिए एक सैलानी को 245 रुपये खर्च करने होंगे. बस सेवा पुरुलिया से सुबह 6:45 पर आरंभ होगी, जो बांदवान, झाड़ग्राम, लोधासोल, कांथी होते हुए अपराह्न 3:00 बजे दीघा पहुंचेगी. जबकि सुबह 6:45 बजे दीघा से भी एक सरकारी बस छूट कर एक ही रास्ता से होकर अपराह्न 3:00 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. रथयात्रा से पहले इस बस सेवा के आरंभ होने से सैलानियों के साथ होटल व्यापारियों में भी खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel