बांकुड़ा.
बांकुड़ा विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के तत्वावधान में “वैश्विक उत्तर और वैश्विक दक्षिण शैक्षणिक संस्थानों के बीच साझेदारी की खोज: कथाएं और कथन” विषय पर एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अमेरिका के फोर्ट लुइस कॉलेज के लोक स्वास्थ्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. तपती दत्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं.उद्घाटन और स्वागत समारोह
कार्यक्रम का उद्घाटन समाज कार्य विभाग के टीआईसी डॉ अभिषेक डे ने किया. इसके बाद विभाग की प्रोफेसर डॉ तनुका रॉय सिन्हा ने मुख्य वक्ता डॉ तपती दत्ता का औपचारिक स्वागत किया और उनके शैक्षणिक योगदान तथा वर्तमान अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी.
विचारों में दर्शन और अनुभव का समावेश
डॉ तपती दत्ता ने अपने वक्तव्य में विषय की गहराई को दार्शनिक अवधारणाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों के साथ इन अवधारणाओं को जोड़ा, जिससे विषय का व्यावहारिक पहलू भी उजागर हुआ. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और समसामयिक सामाजिक मुद्दों की चर्चा करते हुए वैश्विक उत्तर और वैश्विक दक्षिण के बीच विद्यमान असमानताओं और साझेदारियों की जमीनी हकीकत पर प्रकाश डाला.आगे भी होंगे ऐसे आयोजन
डॉ दत्ता ने बांकुड़ा विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग द्वारा आयोजित इस सेमिनार की सराहना करते हुए इसे एक प्रभावशाली और चिंतनशील मंच बताया. कार्यक्रम के अंत में विभाग की प्रोफेसर निरुपम हाजरा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विभाग की ओर से यह घोषणा भी की गयी कि भविष्य में समाज कार्य विभाग इस प्रकार के और भी अकादमिक कार्यक्रम और विचार विमर्श आयोजित करेगा, ताकि छात्रों और शिक्षकों को वैश्विक मुद्दों पर गहराई से सोचने और संवाद करने का अवसर मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है