21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों की सक्रिय भागीदारी

विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) 2025 के तहत कुलडीहा गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पांच गांवों के 250 से अधिक किसानों व आदिवासी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

दुर्गापुर.

विकसित कृषि संकल्प अभियान (वीकेएसए) 2025 के तहत कुलडीहा गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पांच गांवों के 250 से अधिक किसानों व आदिवासी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता और पशुपालन और कृषि पहलों के बारे में शिक्षित करना था. इस मौके पर के दुबराजपुर के विधायक अनूप साहा, प्रख्यात समाजसेवी अमिताभ बनर्जी, जयदीप बनर्जी, चंद्रशेखर बनर्जी और अभिजीत दत्ता अलावा केवीके बर्दवान के वैज्ञानिक डॉ अजीजुर रहमान, डॉ समीरन बनर्जी, डॉ. एनके चौरसिया और डॉ विनोद कुमार उपस्थित थे. इन लोगों ने किसानों से सीधा संवाद किया और आधुनिक कृषि तकनीक व संसाधनों के समुचित उपयोग पर मार्गदर्शन किया.

विधायक अनूप साहा ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. वीकेएसए जैसे कार्यक्रम किसानों को तकनीकी ज्ञान और सरकारी योजनाओं से जोड़ने का एक प्रभावी तरीका ह. कार्यक्रम में किसानों को वीकेएसए से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गयी और वैज्ञानिकों ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी. किसानों ने इस कार्यक्रम को उपयोगी पाया और मांग की कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से हों. बताया गया है कि यह कार्यक्रम किसानों को ज्ञान, तकनीक व अवसरों से सबल बनाने और उन्हें ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य से जोड़ने की दिशा में अहम कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel