दुर्गापुर.
हीमोफीलिया सोसायटी-दुर्गापुर चैप्टर ने शनिवार को अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के नोडल अफसर, हीमोग्लोबिनोपैथी, एडीएचएस (एनसीडी 1) ) डॉ निमाई चंद्र मंडल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता के हेमेटोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो तूफान कांति दोलई, पश्चिम बर्दवान के डिप्टी -सीएमओएच डॉ अनन्या मुखर्जी, सब-डिवीजन अस्पताल, दुर्गापुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ धीमान मंडल,आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण व रोगी कल्याण समिति दुर्गापुर के अध्यक्ष कबी दत्ता, मिशन अस्पताल, दुर्गापुर के चिकित्सा अधिकारी, डॉ. इप्सिता नाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर प्रो(डॉ) तूफान कांति दोलई ने हीमोफीलिया रोगियों व उनके परिवारों की बेहतरी के लिए उनके निरंतर बिना शर्त समर्थन व प्रयासों के लिए एचएसडीसी की सराहना की. उन्होंने हीमोफीलिया प्रबंधन के उन्नत उपचार के बारे में अपने विचार को साझा किया और सभी से किसी भी आगे की सहायता के लिए एनआरएस अस्पताल से संपर्क करने का अनुरोध किया. डॉ निमाई चंद्र मंडल ने हीमोफीलिया उपचार के प्रति सरकार की नीति और समर्थन के बारे में बताया और सभी से समय पर उचित उपचार प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया. डॉ अनन्या मुखर्जी ने स्थापना दिवस समारोह के लिए सभी हीमोफीलिया रोगियों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं और हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने डॉ निमाई मंडल से हीमोफीलिया रोगियों के लिए दुर्गापुर सब डिविजनल अस्पताल में एक समर्पित बिस्तर के लिए अनुरोध किया. कबी दत्ता ने हीमोफीलिया पीड़ितों को उनकी बेहतरी और दर्द मुक्त जीवन के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और हीमोफीलिया के लाभान्वितों के लिए उत्कृष्ट गतिविधियों के आयोजन के लिए दुर्गापुर चैप्टर को धन्यवाद दिया. डॉ. इप्सिता नाग ने हीमोफीलिया के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया, ताकि समय रहते इसका पता लगाया जा सके, उचित उपचार किया जा सके और रोकथाम की जा सके. इस अवसर पर दुर्गापुर चैप्टर ने अत्यंत जरूरतमंद और दिव्यांग हीमोफीलिया रोगियों के लिए दो व्हीलचेयर दान की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है