बीरभूम.
झारखंड के एक पत्थर व्यवसायी जमाल अंसारी को अपहर्ताओं के चंगुल से बीरभूम पुलिस ने मंगलवार को तड़के करीब 3:00 बजे छुड़ा लिया. अपहर्ता उक्त व्यापारी को चौपहिया गाड़ी में अगवा कर भाग रहे थे. तभी बीरभूम जिले के खैराशोल थाने की पुलिस ने अपहर्ताओं के कब्जे से व्यापारी को छुड़ा लिया और उसे झारखंड की जामताड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार झारखंड पुलिस से सूचना थी कि झारखंड के एक पत्थर व्यवसायी जमाल अंसारी का अपहरण कर एक चार पहिया कार में अपहरणकर्ता बीरभूम की ओर भाग रहे है. इस सूचना के बाद तत्काल खैराशोल थाना पुलिस ने उक्त कार को देख पीछा करना शुरू किया. पुलिस को पीछा करते देख अपहरणकर्ता घबरा गए. 14 नंबर राज्य सड़क से भाग कर ये अपहरणकर्ता पश्चिम बर्दवान जिले की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस बीच दुबराजपुर और खैराशोल पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा करते देख घबरा गए. अपने पकड़े जाने के भय से अपहृत पत्थर व्यवसायी को उतार कर भाग गए. पीछे से आ रही पुलिस ने उक्त व्यवसायी को सुरक्षित उद्धार कर उसे झारखंड जामताड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पत्थर व्यवसायी जमाल अंसारी ने पुलिस को बताया कि कार में कुल पांच बदमाश सवार थे. इधर, पुलिस अपहर्ताओं की तलाश में लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है