आसनसोल/रूपनारायणपुर.
चित्तरंजन रेल नगरी में किशोरी से दुष्कर्म की घटना से लोग सकते में हैं. पिछले एक वर्ष से परिचित युवक ने उससे दरिंदगी की. शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को जामताड़ा (झारखंड) जिला के मिहीजाम थाना क्षेत्र के बागजुड़ी इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से दबोच लिया. उसका नाम मुबारक अंसारी बताया गया है. मंगलवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को जमानत याचिका खारिज करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है और उसने लवमैरेज की है, जिसके बाद चित्तरंजन में इस नाबालिग बच्ची को अपने झांसे में फंसाया था. बच्ची की मां लोगों के घर में काम करती है. इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा का बाजार काफी गर्म है. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. पीड़िता की शिकायत पर चित्तरंजन थाना में कांड संख्या 13/25 में बीएनएस की धारा 351(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत मामला दर्ज हुआ है.क्या है पूरा मामला
चित्तरंजन रेल नगरी स्ट्रीट नम्बर 1डी इलाके में रहने वाली नाबालिग बच्ची ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कहा कि 11 मई की रात 8.30 बजे मुबारक अंसारी ने उसे मिलने के लिए बुलाया, जिसे वह पिछले एक साल से जानती है. मुबारक के बुलावे पर वह घर के पास ही झीलपहाड़ी टीला पर उससे मिलने के लिए गयी. जहां उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. उसने उसका इलाज भी किया. घरवाले जब तलाश करते हुए पहुंचे तो वह भाग गया. पीड़िता को उसके परिजन घर लाये और दूसरे दिन उसने इस घटना की शिकायत थाने में की. बच्ची का तुरंत मेडिकल कराया गया. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी. झारखंड पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है