आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम के हेल्थ विभाग में कार्यरत महिला और पुरुष कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. इससे परेशान होकर आज करीब 40 स्वास्थ्यकर्मी नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मिले और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा. महिला कर्मियों ने बताया कि वे लगातार काम कर रही हैं, लेकिन महीनों से वेतन न मिलने के कारण उन्हें अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वेतन नहीं मिल रहा है. मेयर विधान उपाध्याय ने कर्मियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इनका बकाया वेतन जारी किया जाये. उन्होंने कर्मचारियों से अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि उन्हें उनका हक शीघ्र मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है