पहले भी पुरजोर विरोध से रेलवे को रोक देना पड़ा था गेज लगाने का काम पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के 103 नंबर रेल गेट के पास रेल कॉलोनी जानेवाली सड़क की जर्जर अवस्था के बाद शनिवार को आइडब्ल्यू विभाग की ओर से हाइट बार या हाइट गेज लगाने के दौरान कुछ स्थानीय लोग जुट कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. बवाल बढ़ता देख कर आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गये. कुछ स्थानीय लोग इस हाइट बार लगाने का समर्थन कर रहे थे, तो ईंट, बालू, पत्थर आदि के कारोबार से जुड़े अन्य लोग जोरदार विरोध करने लगे. उसके बाद स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गयी. घटना को लेकर गलसी के विधायक के हस्तक्षेप और पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) से एक सप्ताह की मोहलत मांगी गयी. फिलहाल हाइट बार लगाने का काम रोक दिया गया. मालूम रहे कि इससे पहले भी हाइट गेज लगाया जा रहा था, तब भी इसका कुछ लोगों ने विरोध कर रोक दिया था. इस बार फिर यही स्थिति आज देखी गई. स्थानीय रेल कॉलोनी के लोगों का कहना है कि रेलवे के 102 नंबर रेल गेट से 103 नंबर रेल गेट के मध्य सड़क की जर्जर अवस्था हो गई है. रेल कर्मचारियों और रेल यात्रियों में इस बात को लेकर घोर नाराजगी है.पानागढ़ रेलवे स्टेशन के अमृत भारत रेलवे स्टेशन में शुमार होने के बाद भी स्थिति सड़क की देखने लायक नहीं है. आई डब्ल्यू आज इस परिस्थिति से निपटने के लिए हाइट बार लगा रहा था लेकिन आज भी कुछ लोगों ने हंगामा कर रोक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है