22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल नगर निगम का निर्णय, बेघर लोगों को मिलेगा पौष्टिक भोजन और दूध

निगम की ओर से अपने होम्स में रहने वालों के लिए बड़ा फैसला

शहरवासियों को भी निगम संचालित होम्स में मदद करने का आग्रह किया उपमेयर ने विशिष्ट अवसरों पर होम्स के निवासियों को शामिल करने का आह्वान

आसनसोल. आसनसोल नगर निगम, एनयूएलएम और सूडा के पदाधिकारियों की मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए संचालित तीन आश्रय गृहों (होम्स) में रहने वाले निवासियों को पौष्टिक भोजन के साथ अब दूध भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.

सहयोग के लिए सक्षम नागरिकों से अपील

नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक ने बताया कि दूध की व्यवस्था के लिए हर महीने लगभग 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल दो ऐसे लोगों से संपर्क किया गया है, जो इस योजना में आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उपमेयर ने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के आर्थिक रूप से सक्षम नागरिकों से अपील की कि वे जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ जैसे अपने खास मौकों पर इन होम्स में रहने वाले लोगों को शामिल करें, ताकि वे भी पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकें.

बेघरों के लिए तीन होम्स का संचालन कर रहा नगर निगम

आसनसोल नगर निगम प्रशासन की ओर से ऐसे तीन होम्स संचालित किये जा रहे हैं, जहां ऐसे लोग रहते हैं जो अपने घर से वंचित हैं और सड़क किनारे जीवन यापन करने को मजबूर थे. इन होम्स में न सिर्फ उन्हें आश्रय दिया जाता है, बल्कि उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाती है. अब उनके पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए उन्हें दूध भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel