दुर्गापुर.
एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कार्यक्रम का आयोजन कर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ नित्यानंद मंडल, डॉ राणा बारिक, डॉ चिन्मय कुमार गुरु, डॉ संचारी राय, डॉ गरिमा दुग्गर, डॉ हितेश खटुआ समेत कई अन्य चिकित्सक उपस्थित थे. कार्यक्रम में अपने संबोधन में डॉ प्रशांत कुमार ने कहा कि मरीज की जान बचाने में डॉक्टर हमेशा अंतिम स्तर तक प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने डॉक्टरों और मरीजों के बीच घटती विश्वसनीयता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान जैसे होते हैं और इस भरोसे को बनाये रखना जरूरी है. डॉ. प्रशांत ने यह भी कहा कि जब कोई मरीज ठीक होकर घर लौटता है, तो सबसे ज्यादा खुशी उस डॉक्टर को होती है जो उसका इलाज कर रहा होता है. इस मौके पर केक काटकर डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी गयीं और समाज की सेवा में उनके योगदान को याद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है