26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आयी है, वहीं अब तक 30 से अधिक मिट्टी के मकान गिरने की भी खबर है.

पुरुलिया.

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या सामने आयी है, वहीं अब तक 30 से अधिक मिट्टी के मकान गिरने की भी खबर है. रघुनाथपुर नगर पालिका क्षेत्र के सात नंबर वार्ड के वेदियां टोला में दो मिट्टी के मकान ढह गये. इसके अलावा बांदवान थाना क्षेत्र के राधा नगर गांव में भी दो मकान गिर गये, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जिले की कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण छोटे पुलों के ऊपर से पानी का बहाव भी देखा जा रहा है.

नाली का पानी घुसा घरों में, सड़क जाम कर विरोध

पुरुलिया शहर के सात नंबर वार्ड में नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे नाराज लोगों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार सुबह पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के नदिया इलाके में करीब एक घंटे तक सड़क जाम किया. बाद में नगर पालिका के अधिकारी और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे और निकासी व्यवस्था पर तुरंत काम शुरू होने पर लोगों ने पथ अवरोध हटा लिया.

जिला मौसम विभाग के अनुसार, पिछले छह वर्षों में जून महीने में औसतन 252 मिलीमीटर बारिश होती थी, जबकि इस वर्ष अब तक 396 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए सभी प्रखंडों और नगर पालिका क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया है. जरूरतमंद लोगों तक सहायता सामग्री पहुंचाने का काम भी लगातार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel