बीरभूम. जिले के मल्लारपुर थाना प्रभारी की पिटाई के कारण एक युवक ने सुसाइड नोट लिख कर शनिवार को आत्महत्या कर ली. यह घटना थाना क्षेत्र के महुरापुर ग्राम की है. मृतक का नाम किरण मंडल उर्फ शंख (25) बताया गया. पुलिस ने घर से सुसाइट नोट बरामद किया. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि कल डेढ बजे रात को पुलिस उनके बेटे को घर से जबरन उठाकर थाना ले गई थी. उसे हथियार केश में फसाने की धमकी देकर मारपीट किया गया था. इस घटना से मर्माहित युवक ने घर आने के बाद थाना प्रभारी राज कुमार दास के नाम सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जाता है कि एक डकैती मामले में एक माह पूर्व ही किरण मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद ही थाना प्रभारी किरण के पीछे लग गया था. जेल से छुटने के बाद उसे पुनः परेशान किया गया. सुसाइट नोट में मृतक ने सीधे तौर पर लिखा है कि उनकी मौत का एक ही कारण है वह थाना प्रभारी है. थाना प्रभारी ने ही उन्हें झूठे मामले में फंसाया था. इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है