दुर्गापुर. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के खुफिया विभाग की पुलिस ने दुर्गापुर के दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से चल रही ऑनलाइन लॉटरी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों सत्यवान प्रसाद (45) व गौतम सेन(46) को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. सत्यवान प्रसाद कादारोड और गौतम सेन ट्रंक रोड इलाके के 32 नंबर स्ट्रीट का निवासी बताया गया है. उनके खिलाफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो अवैध तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के कारोबार की शिकायत मिली थी. छापेमारी में लैपटॉप एवं करीब 12 हजार से अधिक रुपये जब्त किये गये हैं. ऑनलाइन गेमिंग को (लोटो) के नाम से जाना जाता है. जो फर्जी तरीके से मोबाइल लेपटॉप के जरिए खेला जाता है. खेल के संचालक सरकार को टैक्स न देकर कई प्रकार के फर्जी ऐप्स के जरिए खेल कराते है. एवं ग्राहक एवं सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भरते है. मालूम हो कि दुर्गापुर थाना क्षेत्र के बेनाचिटी, मेन गेट, ट्रंक रोड ,साल बागान ,रघुनाथपुर ,चंडीदास सहित कई इलाको में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार बेखौफ जारी है. प्रशासन की ओर से इसे रोकने की लिए समय-समय पर अभियान चलाई जाती है. इसके बावजूद ऑनलाइन गेम धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है