28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से अवैध बालू आ रहा बंगाल, रिमांड में चालक-खलासी

झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों से बंगाल में अवैध बालू की सप्लाई के कारोबार का खुलासा बाराबनी थाना पुलिस ने किया. बुधवार शाम को नाला (झारखंड) इलाके से बालू लेकर आ रही एक ट्रक को बाराबनी थाना पुलिस ने रुणाकुड़ा घाट (बंगाल झारखंड बॉर्डर) पर रोका. चालक द्वारा बालू से जुड़ा कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर बालू सहित ट्रक को जब्त किया गया.

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों से बंगाल में अवैध बालू की सप्लाई के कारोबार का खुलासा बाराबनी थाना पुलिस ने किया. बुधवार शाम को नाला (झारखंड) इलाके से बालू लेकर आ रही एक ट्रक को बाराबनी थाना पुलिस ने रुणाकुड़ा घाट (बंगाल झारखंड बॉर्डर) पर रोका. चालक द्वारा बालू से जुड़ा कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर बालू सहित ट्रक को जब्त किया गया. बारासात थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुर इलाके के निवासी व ट्रक चालक गफ्फार अली और लोकपुर (बीरभूम) थाना क्षेत्र के बताशपुर इलाके के निवासी व खलासी शेख इमराज को गिरफ्तार किया.

बाराबनी थाना के अवर निरीक्षक स्नेहाशीष पांडे की शिकायत पर चालक और खलासी को नामजद सहित ट्रक के मालिक को आरोपी बनाकर कांड संख्या 34/25 में 303(2)/317(2)/317(4)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. गुरुवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक सुदीप मुखर्जी ने बालू से अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तथ्यों की जनाकारी जुटाने का हवाला देकर दोनों आरोपियों के साथ दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने चार दिनों का रिमांड मंजूर किया. पुलिस की इस कार्रवाई से बालू से अवैध धंधे से जुड़े झारखंड के कारोबारियों में हलचल मची हुई है.

गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला में बालू का काफी भंडार है. जिला के दोनों किनारे से अजय और दामोदर नदियां गुजरती है. जिसपर 55 सरकारी बालू हैं. इसके अलावा भी अनेकों अवैध घाट भी है. पुलिस द्वारा नियमित रूप से अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी चलती रहती है और बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक, डंपर आदि पकड़ा जाता है. इस जिला से बालू राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा दूसरे राज्यों में भी सप्लाई होता है. कोयला के साथ-साथ बालू के कारोबार का सिंडिकेट यहां चलता था. हजारों ट्रक बालू प्रतिदिन निकलता था. किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस से कड़ाई बरतने का मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद काफी हद तक अंकुश लगा है.

सिंडिकेट राज समाप्त हुआ है, लेकिन अवैध कारोबार पर पूर्णरूप से अंकुश नहीं लग पाया है. लेकिन बाराबनी के बुधवार को अवैध बालू लेकर पकड़ाया ट्रक ने पुलिस को थोड़ा परेशान कर दिया है. कोयला का झारखंड से आना आम बात है, बालू का आना स्वाभाविक नहीं है. जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है.

धनबाद से बालू लेकर कोलकाता जा रहे ट्रक के बाराबनी में पकड़ाने से सभी हैरत में

सूत्रों के अनुसार बाराबनी थाना क्षेत्र के रुणाकुड़ा घाट इलाके में पुलिस द्वारापर पकड़ा गया ट्रक में बालू धनबाद से लोड होने का चालान होने की बात सामने आ रही है. प्राथमिक जांच में इसका खुलासा हुआ है कि बालू का चालान धनबाद से कोलकाता का था. यदि धनबाद से बालू लोड हुआ तो ट्रक बाराबनी क्यों आया? यह ट्रक सीधे एनएच-19 पकड़कर धनबाद से कोलकाता निकल जाती. अवैध कोयला के कारोबार में भी ऐसा ही खेल चलता है. चालान झारखंड के किसी कारखाने से निकला होगा और कोयला कहीं और से लोड होकर एनएच-19 पर बंगाल में किसी भी चढ़ते ही सारा वैध हो जाता था. बालू में भी क्या ऐसा कोई सिस्टम चालू हुआ है. चालान कहीं और का और माल कहीं और का? पुलिस का मानना है कि यह बालू नाला इलाके के कहीं लोड हुआ है. रिमांड अवधि में आरोपियों से पुलिस इसी बात का खुलासा करने का प्रयास करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel