26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया तृणमूल में सांगठनिक फेरबदल के बाद अहम बैठक

शनिवार को शांतिराम पहतो के नेतृत्व में शहर के एक निजी होटल के प्रेक्षागृह में महत्वपूर्ण बैठक की गयी.

पुरुलिया. अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया जिला संगठन में भी फेरबदल किया गया है. अब पार्टी जिलाध्यक्ष के पद पर बांदवान के विधायक राजीव लोचन सोरेन हैं. चेयरपर्सन के पद पर वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री शांतिराम महतो को लाया गया है. शनिवार को शांतिराम पहतो के नेतृत्व में शहर के एक निजी होटल के प्रेक्षागृह में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसमें जिला के वरिष्ठ नेताओं के अलावा सभी शाखा संगठन के प्रमुख मुख्य रूप से शामिल हुए. सूत्रों की मानें, तो राज्य तृणमूल के वरिष्ठ नेतृत्व की ओर से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पार्टी में किसी भी तरह की आपसी गुटबाजी नहीं सही जायेगी. सबको साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ 2026 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

मालूम रहे कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान जिला के नौ विधानसभा सीटों में से केवल तीन पर ही तृणमूल उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. जबकि छह पर भाजपा ने अपना कब्जा किया है. 2026 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर कब्जा पाने के लिए सभी को एक होकर कार्य करने के लक्ष्य को लेकर आज इस विशेष बैठक में चर्चा हुई है. राजीव लोचन सोरेन तथा शांति राम महतो ने कहा जिला के सभी स्तर के लोगों तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाने का मुख्य लक्ष्य हम लोगों का है साथ-साथ संगठन को बेहतर बनाना एवं विधानसभा चुनाव के दौरान सभी सीटों पर तृणमूल के उम्मीदवारों को विजय बनाना ही हम लोगों का लक्ष्य इसे लेकर ही यह बैठक आयोजित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel