पुरुलिया.
रेलवे के कीमती औजार चुराने के आरोप में पुरुलिया आरपीएफ व उसके सीआइबी की ओर से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोमवार को पुरुलिया अदालत में पेश करने पर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह जानकारी पुरुलिया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि गत नौ मई को आद्रा-पुरुलिया रेलमार्ग के कुसतौर व छर्रा स्टेशन के बीच सिग्नल बॉक्स से कीमती औजार चोरी हो गये थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और उसके सीआइबी के सदस्य छानबीन में लग गये. इस क्रम में जिला के काशीपुरथाना क्षेत्र के मजरा मोड़ के रहनेवाले सोमानंद चित्रकार, राधू चित्रकार व जितेन चित्रकार के बारे में जानकारी मिली. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग ठेकेदार संस्था के अधीन सिग्नल बॉक्स बैठाने व मरम्मत का कार्य किया करते हैं. उनके पास से चोरी के कुछ जरूरी सामान बरामद हुए. इन लोगों से गहन पूछताछ में यह भी पता चला कि उनके यहां से कुछ दूर उक्त थाना क्षेत्र के तालाजुड़ी इलाके के रहनेवाले भैरव कर्मकार को इन लोगों ने रेलवे के चुराये पीतल के सामान बेचे थे. उसके बाद भैरव कर्मकार को भी दबोच लिया गया. उसके पास से चोरी का अधिकांश माल बरामद कर लिया गया. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एसके तिवारी ने आगे बताया कि सिग्नल बॉक्स से जो अहम सामान चोरी हुए थे, उससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. इससे सिग्नल सिस्टम में काफी समस्या होती है. पुरुलिया अदालत में पेश करने पर आरोपियों को जमानत अर्जी नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है