26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में टकराव, महिला सभापति पर हमले का आरोप

जिले के सिउड़ी दो ब्लॉक की पंचायत समिति की सभापति रूपा साहा ने रविवार देर शाम सिउड़ी थाना में अपने ही दल के दूसरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अशालीन आचरण का मामला दर्ज कराया.

बीरभूम.

जिले के सिउड़ी दो ब्लॉक की पंचायत समिति की सभापति रूपा साहा ने रविवार देर शाम सिउड़ी थाना में अपने ही दल के दूसरे गुट के कुछ कार्यकर्ताओं पर मारपीट और अशालीन आचरण का मामला दर्ज कराया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटीय कलह एक बार फिर सामने आया है.

‘गला घोंटने की कोशिश की, सहयोगी का सर फोड़ा’

रूपा साहा ने बताया कि रविवार को वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिउड़ी बाईपास से मीटिंग कर लौट रही थीं, तभी दल के ही दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ बदतमीजी की गई, धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया गया और दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की गयी. रूपा साहा ने कहा कि हमलावरों ने उनके एक सहयोगी का सिर भी फोड़ दिया.

आरोप को दूसरे गुट ने बताया बेबुनियाद

रूपा साहा ने कहा कि वे ममता बनर्जी की नीतियों को मानने वाली कार्यकर्ता हैं और ब्लॉक अध्यक्ष की बात भी मानती हैं, लेकिन ब्लॉक के एक नेता उन्हें और उनके लोगों को जबरन अपने गुट में शामिल करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के ही दूसरे गुट के नेता एहसानूर हक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पंचायत समिति की सभापति बेवजह उन पर आरोप लगा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel