22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 मई की अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में इंटक ने निकाला जुलूस

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को पूरे भारत में आम हड़ताल का आह्वान किया है.

मेजिया थर्मल पावर परियोजना क्षेत्र में हुआ रोड शो, केंद्र की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

प्रतिनिधि, बांकुड़ा.

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को पूरे भारत में आम हड़ताल का आह्वान किया है. उनके समर्थन में बांकुड़ा जिला इंटक ने रविवार को गंगाजलघाटी थाना के मेजिया थर्मल पावर परियोजना क्षेत्र में जुलूस और रोड शो निकाला. संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीमंत नंदी ने जुलूस का नेतृत्व किया. मौके पर संगठन के जिला सचिव विश्वनाथ मंडल, मेजिया औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक नेता आनंददुलाल मिश्र, जगत शुकुल, अजीत मंडल, हराधन मंडल, सोनामुखी के इंटक नेता मानस गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद थे.

इंटक के जिला अध्यक्ष श्रीमंत नंदी ने कहा कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी फैसलों के खिलाफ सभी भारतीय मजदूर संगठनों ने एक छतरी के नीचे आकर 20 मई को आम हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि, वर्तमान युद्ध की स्थिति में, हम भारत सरकार के साथ खड़े हैं. लेकिन हमने उनकी उन नीतियों के खिलाफ भी लड़ाई जारी रखी है जो जनहित के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के श्रमिक हितों में मौजूद 44 श्रम संहिताओं को घटाकर 4 श्रम संहिताओं में सीमित करने का अनुचित निर्णय लिया है. इस निर्णय को पलटा जाना चाहिए. श्रमिकों का न्यूनतम मासिक वेतन 26,000 रुपये होना चाहिए.

16 सूत्री मांगें पूरी न होने पर होगा देशव्यापी आंदोलन

इसके अलावा, कृषि ऋण माफ करने, देउचा पचामी कोयला खदान को रद्द करने, राज्य के स्वामित्व वाली कारखानों के निजीकरण का षडयंत्र और प्रवासी श्रमिकों के लिए एक कानून बनाने जैसी 16 सूत्री मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. अगर ये मांगे पूरी नहीं होतीं तो आम हड़ताल के बाद भी देश भर में एक बड़ा आंदोलन होगा. यह बात आईएनटीयूसी के जिला सचिव विश्वनाथ मंडल ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel