तीन रथों से प्रभु करेंगे नगर भ्रमण दुर्गापुर. इस वर्ष इस्कॉन मंदिर की ओर से आयोजित रथयात्रा महोत्सव में ढाई करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 27 जून से इस्पात नगर के अकबर रोड मैदान में रथयात्रा शुरू होने जा रही है. प्रभु जगन्नाथ, उनके अग्रज बलराम एवं बहन सुभद्रा के लिए अलग-अलग रथ हैं, जिन पर सवार होकर प्रभु मौसी के घर के लिए रवाना होंगे. तीनों रथों को बनाने में 35 लाख रुपये का खर्च आया है. महोत्सव के हर दिन अकबर रोड स्थित मैदान में धार्मिक कार्यकम एवं भक्तों में प्रसाद बांटा जायेगा. पूरे आयोजन में कुल मिला कर 2.5 करोड़ खर्च होंगे. यह जानकारी मंगलवार को इस्कॉन के प्रमुख सेवायत आचार्यों ने दी. आचार्य औधर्य चंद्र दास ने बताया कि इस वर्ष विशेष आकर्षण तीन रथ हैं. पहली बार बंग धरती पर भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलराम अलग-अलग रथों पर यात्रा करेंगे. रथ से लेकर उलटे रथ तक भक्ति कार्यक्रम चलते रहेंगे. हजारों भक्तों के लिए मुफ्त प्रसाद की व्यवस्था होगी. महोत्सव के दौरान आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है