24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम कानून संशोधन के समर्थन में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान

आगामी 20 मई को श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडागा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इनक्लाइन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) की ओर से महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी.

जामुड़िया.

आगामी 20 मई को श्रम कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों के खिलाफ होनेवाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सातग्राम एरिया क्षेत्र के निमडागा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इनक्लाइन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) की ओर से महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी. सभा में जैक के प्रमुख नेता जयकिशन मिश्रा, गोपाल शरण ओझा, गुरुदास चक्रवर्ती, सुजीत भट्टाचार्य, हिमाद्रि चक्रवर्ती, मौहम्मद मोबिन, सैयद इलियास और महेश शेखर के साथ-साथ जैक यूनियन के सभी सम्मानित प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

सभा को संबोधित करते हुए, वक्ताओं ने जोर दिया कि यह लड़ाई श्रम कानूनों में संशोधन की मांग को लेकर है. उन्होंने कहा कि इस संशोधन के माध्यम से सभी मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, उन्हें ट्रेड यूनियन अधिकार उपलब्ध कराना और ठेका मजदूरों को उनके कार्य के अनुसार उचित वेतन वृद्धि सुनिश्चित करना आवश्यक है. नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह हड़ताल केवल इसीएल तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे औद्योगिक क्षेत्र में व्यापक रूप से की जाएगी.इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, सभी कोयला खदानों में अभी से ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

उन्होंने जैक यूनियन के सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे हर कीमत पर सफल बनाएं. इसी उद्देश्य से आज इस महत्वपूर्ण सभा का आयोजन निमडागा प्रोजेक्ट में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel