श्रमिक अधिकारों की रक्षा का लिया संकल्प रानीगंज. आगामी नौ तारीख को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में शनिवार को सातग्राम श्रीपुर के निमडांगा प्रोजेक्ट स्थित सातग्राम इनक्लाइन में ज्वॉइंट एक्शन कमेटी(जैक) की ओर से गेट मीटिंग की गयी. इसके जरिये मजदूरों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया गयाऔर सरकार की कथित तौर पर मजदूर विरोधी नीतियों की तीखी निंदा की गयी. सभा में बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष का संकल्प लिया.इस गेट मीटिंग के माध्यम से उन्होंने मजदूरों से एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. प्रमुख मांगें में श्रम कोड को रद्द करना,कोयला खदानों का निजीकरण,ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन और पेंशन,बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाना है. मौके पर कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें देवाशीष बैनर्जी, गोपाल शरण ओझा, जय किसन मिश्रा, चुनु तिवारी, देवाशीष राय, अशोक कुमार लाला, हिमाद्रि चक्रवर्ती, एस महेश शेखर, मौहम्मद सैयद, इलियास आलमगीर मिया और मौहम्मद सिराज प्रमुख रूप से शामिल थे. गेट मीटिंग के अंत में सभी यूनियनों ने सामूहिक रूप से नौ जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया और श्रमिकों के हक की लड़ाई को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है